जनेऊ के वैज्ञानिक कारण

हिन्दू धर्म में ख़ास करके ब्राम्हणों में जनेऊ का बहुत महत्त्व है. कहते है की जो व्यक्ति जनेऊ नहीं पहनता उसे शुद्ध नहीं माना जाता. जनेऊ संस्कार बहुत धूमधाम से किया जाता है. ये तो हुई धर्म से जुडी बात पर अगर हम साइंस की नज़र से देखे तो भी जनेऊ का असर हमारे स्वास्थ्य पर पोजेटिव ही रहता है.

क्या असर करता है जनेऊ -

चिकित्सकों के अनुसार यह जनेऊ के हृदय के पास से गुजरने से यह हृदय रोग की संभावना को कम करता है, क्योंकि इससे रक्त संचार सुचारू रूप से संचालित होने लगता है. ऐसे ही अनेको और भी बड़े फायदे हैं जनेऊ धारण करने के जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं.

कान पर बांधने के फायदे जब जनेऊ को कान पर बांधा जाता है, तो उससे स्मरण शक्ति बढ़ती है। इसके अलावा ऐसा करने से कान के अंदर की नसें दबती हैं, जिनका संबंध सीधे आंतों से होता है.

बुरे कार्यो से बचाए जनेऊ से पवित्रता का अहसास होता है। यह मन को बुरे कार्यों से बचाती है. जनेऊ पहनने वाला व्यक्ति हर वक्त नियमों से बंधा हुआ होता है.

क्या है पंचामृत और चरणामृत में अंतर

Related News