IIT के लिए होने वाले जेईई एडवांस्‍ड का शेड्यूल कुछ ऐसा होगा

मिली जानकारी के मुताबिक़ बताया जा रहा है  कि अब जेईई एडवांस्‍ड 2017 की एक नई वेबसाइट बन चुकी है. जेईई एडवांस्‍ड के पेपर सात जोनल IIT में ज्‍वाइंट एडमिशन बोर्ड (JAB) के द्वारा लिया जाएगा. यह पेपर 21 मई 2017 को सम्पन्न कराया जाएगा .

पेपर शेड्यूल बनाए गए शेड्यूल के अनुसार इस एग्जाम में दो पेपर होंगे. दोनों पेपरों में 3 घंटे का समय दिया जाएगा. दोनों पेपर एक ही दिन सम्पन्न कराए जायेगें. पेपर 1, 21 मई 2017, रविवार सुबह 9 से 12 बजे के बीच होगा. पेपर 2 इसी दिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगा. 

उम्र सीमा - इस परीक्षा के लिए अभ्‍यर्थी का जन्म1 अक्‍टूबर 1992 के बाद हुआ हो. एसी, एसटी और पीडब्‍ल्‍यूडी के छात्रों को 5 साल की छूट है.

JEE ADVANCED में अभ्‍यर्थी केवल दो ही बार बैठ सकता है. इसी के माध्‍यम से IIT में एडमिशन मिलता है.

Related News