स्मार्टफोन की मदद से बार कोड को ऐसे करें स्कैन

स्मार्टफोन में दिया हुआ कैमरा किसी भी यूजर के लिये इतना बहुमूल्य फीचर में से एक हो सकता है. जिसकी कोई लिमिट नहीं है. आज हम आपको बताने वाले है कि किस तरीके से एक छोटा सा दिया जाने वाला स्मार्टफोन का कैमरा किसी का भी बड़े से बड़ा राज और गुप्त जानकारियों को खोल के रख सकता है. आप अपने स्मार्टफोन के कैमरे की मदद से आप बारकोड और QR कोड को स्केन कर सकते है.

आपको अगर किसी  प्रोडक्ट के बारे में जानकारी चाहिये  तो इसके माध्यम से कोई भी जान सकता है, कंपनी से जुडी काफी महत्व पुराण जानकारियाँ. यदि आप ऐसे किसी कंपनी के बार कोड को स्कैन करना चाहते है. इसके लिये आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर के QA कोड या बार कोड स्केनर डाउनलोड कर सकते है. यह महत्वपूर्ण एप्प आपको बार कोड को स्केन करने में मदद करती है. 

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

गूगल फोटोज की मदद से ऐसे करे फोटो हाईड

प्राइवेट फोटोज को ऐसे करे हाईड

अभी तक है जलवा Tomb Raider गेम का

2017 में ट्रेंड में है Super Mario game

मोर्टल कॉम्बैट पर बना गेम इनजस्टिस 2

 

Related News