सिखों पर जोक्स को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली : अब सिख समुदाय पर बनने वाले जोक्स पर रोक लगाई जाएगी। इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने एक याचिका पर सुनवाई की और गंभीरता से कहा कि सर्वोच्च न्यायालय इस मामले में आवश्यक कदम उठाएगा। दरअसल शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सर्वोच्च न्यायालय में अपनी ओर से अपील दायर की।

इस मामले में उन्होंने सुनवाई करते हुए कहा कि कमेटी की ओर से कहा गया है कि जोक्स के आधार पर उनके समुदाय को कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। कई बार इस तरह के जोक्स से पंजाबी या सिख लोगों को नौकरियों में परेशानियां होती हैं। उन्होंने कहा कि साक्षात्कार में कई बार उन्हें जोक्स को लेकर मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

इस तरह की परेशानियां अधिकांशतः छोटे बच्चों को अपने वर्गों के अन्य बच्चों के बीच होती है। इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कहा गया कि इस पर रोक लगना चाहिए। सर्वोच्च न्यायालय ने सुनवाई के लिए 5 अप्रैल को अगली तारीख सुनवाई हेतु दी है। 

Related News