5 साड़ियां चुराने वाले को जेल, बैंक का कर्जा न देने वाला कर रहा मजे की सैर : SC

नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय ने तेलंगाना सरकार को लेकर सवाल किए हैं। सर्वोच्च न्यायालय का कहना है कि जब 5 साड़ियां चुराने का आरोपी जेल की सजा प्राप्त कर सकता है तो फिर बैंक के करोड़ों रूपए लेकर फरार होने वाले को क्यों पकड़ा नहीं जा रहा है आखिर वह विदेश कैसे चला गया। गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय ने उद्योगपति विजय माल्या को लेकर सवाल किए।

इस मामले में आरोपी एलिया की पत्नी की ओर से पिटीशन दायर की गई थी। पिटीशन में कहा गया कि उसके पति पर 5 साड़ी चुराने का आारोप है। ऐसे में बिना किसी सुनवाई किए उसे 1 वर्ष तक कस्टडी में रखा गया। सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर द्वारा कहा गया कि जो व्यक्ति करोड़ों रूपए लेकर भाग गया वह तो जीवन के आनंद में लगा है। मगर महज 5 साड़ियां चुराने का आरोपी जेल में है। गौरतलब है कि इस मामले की अगली सुनवाई 8 मार्च को होगी।

सुप्रीम कोर्ट ने अनुराग ठाकुर के खिलाफ याचिका को अवैध बताया

क्रिकेटरों के एग्रीमेंट को 5 गुना बढ़ाने का प्रस्ताव सुप्रीम कोर्ट को किया पेश, सीओए

SC ने की समाजवादी पेंशन योजना की सराहना

 

 

 

Related News