SBI का तिमाही मुनाफा 66 फीसदी घटा

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े ऋणदाता एसबीआई बैंक का एकल शुद्ध मुनाफा 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही के दौरान 66 फीसदी घटकर 1263.81 रुपए रह गया. इस दौरान डूबे कर्ज और एनपीए के लिए बैंक का प्रावधान दुगुने से अधिक हो गया है. जबकि गत वर्ष की इसी अवधि में 3742.02 करोड़ का मुनाफा हुआ था|

एसबीआई की नियामकीय जानकारी के अनुसार 31 मार्च 2016 को समाप्त तिमाही के दौरान बैंक की आय बढकर 53526.97 करोड़ रु. हो गई जो पिछले साल इसी तिमाही में 48616.41 करोड़ रुपए थी. पूरे वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान बैंक का कुल मुनाफा 24 प्रतिशत घटकर 9950.65 करोड़ रु. रह गया जबकि 2014- 15 में एसबीआई का शुद्ध मुनाफा 13101.57 करोड़ रु. था|

बैंक की कुल आय में इजाफा हुआ है. 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में बढकर 191843.67 करोड़ रु. हो गई जो 31 मार्च 15 को समाप्त वर्ष में 174972.96 करोड़ रुपए थी|

Related News