अब डिजिटल होगी SBI की शाखाएं,लंबी लाइन से मिलेगी मुक्ति

मुंबई : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपनी शाखाओं में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. ये बदलाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल भारत अभियान के चलते किए जाएंगे. SBI चेयरमैन अरूंधति भट्टाचार्य ने बताया कि SBI अपनी शाखाओं में बड़े बदलाव करेगी और अब खुलने वाली सभी नई शाखाएं ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई जाएंगी. इस योजना के तहत शाखाओं को डिजिटल बनाने पर जोर दिया जाएगा. डिजिटल शाखाओं के बारे में भट्टाचार्य ने बताया कि इन शाखाओं में इनटच, इनटच लाइट शाखाएं, ई-कॉर्नर आदि सुविधाएं होंगी.

उन्होंने कहा कि बदलाव SBI की मौजूदा शाखाओं में भी किए जाएंगे, जिससे ग्राहकों को लंबी लाइन में लगने से निजात मिल सके. इन बदलाब के चलते अब बैंक शाखाओं के स्थान भी बदले जाएंगे. वहीँ नई इलाकों में बैंक शाखाओं को री-लोकेट भी किया जाएगा.

Related News