बचाये अपनी त्वचा को स्किन फंगल इन्फेक्शन से

त्वचा हमारे शरीर को किसी भी तरह के वायरल और बैक्टेरिया के संक्रमण से बचाती है. स्किन फंगल इंफेक्शन में त्वचा पर सफेद पपड़ी जम जाती है, जिसमें खुजली होती है. ध्यान न देने पर कभी-कभी इनमें बैक्टीरियल इन्फेक्शन भी हो जाता है.

1-इससे बचने के लिए पैरों को खुले वातावरण में रखना चाहिए.

2-मोजे सूती की और साफ पहननी चाहिए

3-इलाज के लिए नियमित साफ-सफाई प्रभावित हिस्सों को यथासंभव सूखा रखने की कोशिश करनी चाहिए, टैल्कम पाउडर का उपयोग हरगिज नहीं करें.

4-त्वचा को सूखा रखें, ज्यादा समय तक गीला न रहने दें.

5-जरूरत पड़ने पर एंटी फंगल क्रीम लगाएं व चर्म रोग चिकित्सक से सलाह लें.

6-जिंक ऑक्साइड युक्त क्रीम एवं एंटी फंगल क्रीम को मिलाकर लगा सकते हैं.  त्वचा को नमी और गर्म वातावरण से बचाएं.

7-कसे हुए नाइलॉन, पॉलिस्टर आदि के बने वस्त्र या अंडरगारमेंट नहीं पहनें.

क्या आप भी है एड़ी के दर्द से परेशान

Related News