सऊदी किंग सलमान 1000 लोगों के साथ छुट्टियां मनाने पहुंचे फ्रांस

फ्रांस : सऊदी अरब के किंग सलमान छुट्टियां मनाने के लिए शनिवार को फ्रांस पहुंचे. किंग सलमान यहाँ 1 हजार लोगों के साथ पहुंचे हैं. छुट्टियों के दौरान किंग सलमान यहां के फ्रेंच रिविएरा (बीच) पर समय बिताएंगे.इसके लिए उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए है.

बनवाई प्राइवेट लिफ्ट

किंग सलमान के लिए बीच पर प्राइवेट लिफ्ट बनवाई है जो कंक्रीट स्लैब पर बना है. ये लिफ्ट किंग को विला से सीधे बीच तक पहुचाएगी. और किंग के रेत पर पैर खराब न हो जाए, इसके लिए विला से बीच तक लकड़ी का रास्ता बनाया गया है.

सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतज़ाम

किंग सलमान की सुरक्षा और प्राइवेसी को ध्यान रखते हुए बीच को आम लोगों के लिए बंद किया गया है. हालांकि बीच बंद करने से लोगों में रोष हैं. जिसके चलते लोगों ने इसका खूब विरोध किया और लगभग 1 लाख लोगों ने इसके विरोध में एक अर्जी पर हस्ताक्षर किए. स्थानीय लोगों ने फ्रांसीसी सरकार पर आरोप लगाया है कि सऊदी परिवार के दबाव में सरकार ने ये कदम उठाया है.

Related News