सऊदी सरकार की सफाई, दी गई 1100 मृतकों की तस्वीरें पूरे हज यात्रा की हैं

साउदी अरब : पिछले हफ्ते मक्का मस्जिद में हुए भयानक हादसे में मारे गए लोगों की संख्या को लेकर सऊदी सरकार ने सफाई दी है. सऊदी अरब के गृह मंत्रालय का कहना है कि विदेशी राजनयिकों को जो 1100 के करीब मृतकों की तस्वीरें पहचान के लिए दी गई हैं, ये केवल मक्का में हादसे के दौरान मारे गए लोगों की नहीं है बल्कि पूरी हज यात्रा के दौरान मारे गए लोगों की हैं. सऊदी सरकार का कहना है कि मीना में शैतान को पत्थर मारने की रसम के दौरान हुई भगदड़ में मारे गए हज यात्रियों की संख्या अभी भी 769 है. 

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल मंसूर अल तुर्की ने बताया कि राजनयिकों को जो तस्वीरें दी गई हैं उनमें उन लोगों की तस्वीरें भी हैं जिनकी मौत स्वाभाविक कारणों से हुई. वहीं इसके उन 111 लोगों की भी तस्वीरें भी हैं जिनकी मौत 11 सितम्बर को मक्का की ग्रैंड मस्जिद में क्रेन गिरने से हुई थी.

बता दें कि भारत और पाकिस्तान में अधिकारियों ने एक दिन पहले बताया था कि सऊदी अरब के अधिकारियों ने उनके राजनयिकों को मीना में मारे गए करीब 1090 व्यक्तियों की तस्वीरें दी हैं.

Related News