सऊदी अरब के पास बचा है बस 5 साल का खजाना : IMF

सऊदी अरब को वैसे तो दुनिया के सबसे अमीर या कहे तो दौलतमंद देशो में गिना जाता है लेकिन हल ही में यहाँ के खजाने को लेकर कुछ बातें सामने आई है. बताया जा रहा है कि सऊदी अरब का खजाना केवल 5 सालों तक के लिए ही बचा हुआ है. जी हाँ, मामले में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से यह बात सामने आई है कि तेल के दाम लगातार गिरते जा रहे है और अगर यह सिलसिला चलता रहा और साथ ही सरकार भी अपनी मौजूदा आर्थिक नीति पर इसी तरह बनी रही तो यहाँ की सम्पत्ति को ख़त्म होने में ज्यादा समय नहीं लगने वाला है. इसके साथ ही IMF के द्वारा सऊदी अरब सरकार को बजट घाटे को नियंत्रित करने की बात भी कही गई है.

इस रिपोर्ट से यह बात भी सामने आई है कि कुछ इस तरह के आलम ही छह सदस्यीय खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) में शामिल ओमान और बहरीन के भी बने हुए है. जबकि यहीं कुवैत, कतर और UAE जैसे देशों की स्थिति इसके मुकाबले कुछ बेहतर बनी हुई है. जहाँ यदि तेल की कीमते ऐसे ही कम होती रही तो भी हालात को काबू किया जा सकता है. रिपोर्ट में IMF ने यह भी बताया है कि तेल की गिरती कीमतों से राजस्व का नुकसान सामने आ रहा है, इस साल ही यह करीब 360 अरब डॉलर के निचे देखने को मिला है.

Related News