सर्व शिक्षा अभियान :असिस्टेंट टीचर पदों पर भर्ती

SSA असम सर्व शिक्षा अभियान ने असिस्टेंट टीचर पदों पर भर्ती के आवेदन मांगे है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी समय पर आवेदन करें.

शैक्षिक योग्यता - 12 वीं / स्नातक डिग्री / डी.एल.एड. / बी.एल.एड. / बी.एड. LP / UP - TET / CTET का स्कोर कार्ड अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.

पदों का विवरण कुछ इस तरह से - रिक्त पदों की संख्या - 7042 पद रिक्त पदों का नाम - 1. लोअर प्राइमरी लेवल असिस्टेंट टीचर (Lower Primary Level Assistant Teacher) 2. अपर प्राइमरी लेवल असिस्टेंट टीचर (Upper Primary Level Assistant Teacher) आवेदन करने की तिथि - 03-07-2017 से 15-07-2017 आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 01-01-2017 के अनुसार 18-43 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए.

इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, मैरिट के आधार पर उमीदवार का चयन किया जाएगा. आवेदन की फीस क्या होगी - आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 200 (For Unreserved Category) / 150 (SC/ST/BPL Candidates) /- रहेगी.

अधिक जानकारी के लिए लिंक - http://www.ssaassam.gov.in/AdvertisementAsstteacherJuly2017.pdf

TCIL Jobs recruitment 2017:टेलीकम्युनिकेशन्स कंसलटेंट्स इंडिया लिमिटेड

जिला पंचायत अलीराजपुर में डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर भर्ती

MPPMCL जबलपुर में आई वैकेंसी के लिए 5 जुलाई तक कर सकते है अप्लाई

 

 

Related News