यहाँ हो रही है कई पदों पर भर्तियां, जानिए योग्यता और सैलरी

राजस्थान में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना प्रकोष्ठ गणित करने के लिए जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट, लेखा सहायक, एमआईएस मैनेजर, शहरी रोजगार सहायक, मशीन वीथ मैन, मल्टी टास्क वर्कर/होम गार्ड के पद सम्मिलित हैं. यह भर्ती राजस्थान के बाड़मेर जिले के तीनों नगरीय निकायों में में कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी. यह नगर निकाय हैं- नगर परिषद् बाड़मेर, नगर परिषद् बालोतरा और नगर पालिका सिवाना. इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन करना है. इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी दिनांक 25 जुलाई है. आवेदन पत्र व अन्य जानकारी urban.rajasthan.gov.in/ulbbarmer पर जाकर हासिल की जा सकती है.

वैकेंसी डिटेल और योग्यता:- जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट- 8 पद लेखा सहायक- 5 पद एमआईएस मैनेजर- 5 पद शहरी रोजगार सहायक- 10 पद मशीन वीथ मैन- 8 पद मल्टी टास्क वर्कर/होम गार्ड- 8 पद

वेतनमान:- जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट- 20 हजार रुपये प्रति माह लेखा सहायक- 12 हजार रुपये प्रति माह एमआईएस मैनेजर- 12 हजार रुपये प्रति माह शहरी रोजगार सहायक- 7500 रुपये प्रति माह मशीन वीथ मैन- 8200 रुपये प्रति माह मल्टी टास्क वर्कर/होम गार्ड- 7000 रुपये प्रति माह

शैक्षणिक योग्यता:- जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट- सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा एवं कंप्यूटर बेसिक नॉलेज लेखा सहायक- बीकॉम/सीए इंटर (आईपीसी)/ ICWA इंटर , कंपनी सेक्रेटरी इंटर एमआईएस मैनेजर-बीसीए शहरी रोजगार सहायक- ग्रेजुएशन व RSCIT कोर्स मशीन वीथ मैन- 12वीं व RSCIT कोर्स मल्टी टास्क वर्कर/होम गार्ड- 12वीं पास व कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान

क्या आप है 12वीं पास, तो जल्द करें यहाँ आवेदन, मिलेगी जबरदस्त सैलरी

PGCIL में 1100 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

IIM अमृतसर में मिल रहा है सरकारी नौकरी का मौक़ा

Related News