पवन हंस लिमिटेड में इन पदों पर निकली नौकरियां, 90 हजार तक मिलेगा वेतन

भारत की सबसे बड़ी हेलिकॉप्टर कंपनी पवन हंस लिमिटेड ने कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर एसोसिएट मैनेजर सहित तमाम पदों पर भर्ती निकाली है. पवन हंस लिमिटेड भर्ती 2022 के लिए आवेदन ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट https://www.pawanhans.co.in/ पर जाकर करना है. 

महत्वपूर्ण तिथि:- आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 12 मई 2022 

आयु सीमा:- एसोसिएट मैनेजर- 45 साल चीफ ऑफ फ्लाइट सेफ्टी- 55 साल डिप्टी चीफ ऑफ फ्लाइट सेफ्टी- 55 साल चीफ एविएशन सिक्योरिटी ऑफिसर- 50 साल

पदों का विवरण:-  एसोसिएट मैनेजर (एचआर एवं एडमिनिस्ट्रेशन) – 04 पद एसोसिएट मैनेजर (फाइनेंस एवं अकाउंट्स) – 02 पद एसोसिएट मैनेजर (मैटेरियल) – 02 पद चीफ ऑफ फ्लाइट सेफ्टी, डिप्टी चीफ- – पद Posts चीफ एविएशन सिक्योरिटी ऑफिसर– 01 पद

शैक्षणिक योग्यता:- एसोसिएट मैनेजर एचआर एवं एडमिनिस्ट्रेशन- एमबीए या पीजी डिग्री/इंडस्ट्रियल रिलेशन एवं पर्सनल मैनेजमेंट में दो वर्ष का डिप्लोमा. साथ ही एग्जीक्यूटिव के रूप में काम का कम से कम 7 वर्ष का एक्सपीरियंस. एसोसिएट मैनेजर फाइनेंस एवं अकाउंट्स- CA’s / ICWA / एमबीए फाइनेंस में स्पेशलाइजेशन के साथ किया होना चाहिए. साथ ही 7 वर्ष का एक्सपीरियंस आवश्यक है. एसोसिएट मैनेजर मैटेरियल- इंजीनियरिंग की डिग्री/एमबीए/पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/ मैटेरियल मैनेजमेंट में डिप्लोमा के साथ सात साल का एक्सपीरियंस आवश्यक है. फ्लाइट सेफ्टी चीफ/डिप्टी चीफ- हेलिकॉप्टर ऑपरेट करने वाली कंपनी से सीएचपीएल/एटीपीएल लाइसेंस होना चाहिए. या एयरक्रॉफ्ट इंजीनियर के साथ एएमई लाइसेंस. चीफ एविएशन सिक्योरिटी ऑफिसर- पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही एवीएसईसी इंस्ट्रक्टर सर्टिफिकेट. कम से कम 12 वर्षों का एक्सपीरियंस होना चाहिए.

वेतनमान: एसोसिएट मैनेजर- 70,000/- चीफ ऑफ फ्लाइट सेफ्टी, डिप्टी चीफ- 90,000/- चीफ एविएशन सिक्योरिटी ऑफिसर– 90,000/-

यहां क्लिक करके नोटिस देखे

नौकरियों के लिए तेलंगाना सरकार ने दी उम्र में छूट: तेलंगाना सरकार से HC

असिस्टेंट प्रोफेसर के 500 से अधिक पदों पर यहां निकली नौकरियां, जल्द करें आवेदन

बिहार रेजिमेंट में निकली इन पदों पर नौकरियां, 10वीं पास युवा करें आवेदन

Related News