बार्क में निकली बम्पर नौकरियां, 10वीं पास करें आवेदन

भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC), मुंबई ने स्टाइपेंड्री ट्रेनी और इंटिफिक असिस्टेंट, टेक्नीशियन पदों पर वेकेंसी निकाली है. नोटिस के मुताबिक, बार्क में कुल 266 भर्तियां है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन बार्क के पोर्टल http://www.barc.gov.in/ पर जाकर करना है.

महत्वपूर्ण तिथियां:- ऑनलाइन आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 1 अप्रैल 2022 ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 30 अप्रैल 2022

पदों का विवरण:- स्टाइपेंड्री ट्रेनी कैटेगरी I केमिकल- 8 केमिस्ट्री- 2 सिविल- 5 इलेक्ट्रिकल- 13 इलेक्ट्रॉनिक्स- 4 इंस्ट्रूमेंशन- 7 मैकेनिकल- 32

स्टाइपेंड्री ट्रेनी कैटेगरी II एसी मैकेनिक- 15 इलेक्ट्रिशियन- 25 इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक- 18 फिटर- 66 इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक- 13 मशीनिस्ट- 11 टर्नर- 4 वेल्डर- 3 ड्रॉफ्ट्समैन मैकेनिकल- 2 लैब असिस्टेंट- 4 प्लांट ऑपरेटर- 28

साइंटिफिक असिस्टेंट 1 पद टेक्नीशियन- 5 पद

आयु सीमा:- कैटेगरी I- कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 24 साल कैटेगरी II- कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 22 साल

शैक्षणिक योग्यता:- कैटेगरी I – इंजीनियरिंग के संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा किया होना चाहिए. कैटेगरी II- कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए.

यहां क्लिक करके नोटिस देखें

All India Radio में नौकरी पाने का अंतिम मौका, डायरेक्ट लिंक से जल्द करें यहां आवेदन

10वीं-12वीं पास के लिए सेना में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

10वीं फेल के लिए JSSB Surguja में निकली भर्तियां, मिलेगी अच्छी सैलरी

Related News