इस मंत्रालय में निकली नौकरियां, लाखों में मिलेगा वेतन

केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय साइंटिस्ट ई तथा साइंटिस्ट एफ पदों पर वेकेंसी निकाली है. इस भर्ती का विज्ञापन 26 मार्च से 1 अप्रैल 2022 के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है. नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में निकली वेकेंसी के लिए आवेदन भर्ती विज्ञापन जारी होने से 30 दिन के अंदर करना है. नोटिस के मुताबिक, साइंटिस्ट पदों पर कुल 8 भर्तियां है. इसमें चार भर्तियां साइंटिस्ट एफ और चार साइंटिस्ट ई की है.

शैक्षणिक योग्यता:- नेचुरल साइंस में डॉक्टरेट किया होना चाहिए अथवा इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग में मास्टर्स किया होना चाहिए. नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र जैसे कि सोलर, विंड, ऑफशोर, हाईड्रोजन आदि में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में रिसर्च एवं डेवलपमेंट, पॉलिसी रेगुलेशन का 10-12 वर्ष का अनुभव.

ऐसे करना है आवेदन:- नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में साइंटिस्ट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन ऑफिशियल पोर्टल https://careermnre.nise.res.in/ पर जाकर ऑनलाइन करना है.

वेतनमान:- साइंटिस्ट ई- सातवें वेतन आयोग के मुताबिक, पे मैट्रिक्स में लेवल-13 (123100-215900), प्री रिवाइज्ड पीबी- 37400-67000+ ग्रेड पे 8700 रुपये प्रति माह साइंटिस्ट एफ- सातवें वेतन आयोग के मुताबिक, पे मैट्रिक्स में लेवल-13 (131100-216600), प्री रिवाइज्ड पीबी 4- 37400-67000+ ग्रेड पे 8900 रुपये प्रति माह

यहां क्लिक करके नोटिस देखें

'CM सर, मेरी शिकायत सुनिए..', महिला ने सीएम योगी को बताई शिकायत, महज 24 घंटे में हो गया समाधान

संस्कृति मंत्रालय में निकली इन पदों पर भर्तियां, मिलेगी 1 लाख तक सैलरी

40506 पदों पर यहां निकली नौकरियां, जल्द करें आवेदन

Related News