सरफराज खान ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में रचा इतिहास

मीरपुर: बांग्लादेश के मीरपुर में अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भले ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा हो परन्तु इस दौरान एक भारतीय खिलाडी ने अपना दमदार प्रदर्शन करते हुए विराट कोहली, शिखर धवन और विरेन्द्र सहवाग जैसे दिग्गज बल्लेबाजो का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खबर है कि अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले मे भले ही टीम इंडिया चौथी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर इतिहास नहीं रच पाई हो परन्तु इस दौरान भारतीय टीम के धांसू बल्लेबाज सरफराज खान ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना डाला है जो कि कोहली,धवन व सहवाग भी नही बना पाए है. मैच में  सरफराज खान ने अर्धशतक लगाया है.

मैच में अपनी इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही सरफराज खान अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा अर्धशतक जडऩे वाले क्रिकेटर बन गए। जिसे कि आज तक कोई भी भारतीय खिलाडी नही बना पाया है. सरफराज खान ने मैच में अंडर-19 वर्ल्ड कप 2016 में 5वां और ओवरऑल 7 अर्धशतक लगाकर वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रैंग ब्रेथवेट का रिकॉर्ड को तोड़ा। उन्होंने 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में 6 अर्धशतक लगाए थे।

Related News