संत गोपाल दास को छोड़ा, संत जताऐंगे विरोध

रोहतक। अपनी मांगों को लेकर अनशन करने वाले संत गोपालदास को गुरूवार शाम को जेल से छोड़ दिया गया। दरअसल वे गोचारण विकास बोर्ड को लेकर और अन्य 9 सूत्रीय मांगों को लेकर अनशन पर थे। मगर उन्हें पुलिस ने उनके सहयोगियों के साथ पकड़ लिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके साथ जेल में ज्यादती की गई और फिंगर प्रिंट लेने के लिए 100 नंबर पर डायल करने के बाद भी उन्हें सहायता नहीं दी गई।

उन्होंने पत्रकारों को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। गौरतलब है कि वे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिलने जा रहे थे मगर उन्हें अमित शाह से मिलने नहीं दिया गया। जब उन्होंने विरोध किया तो उन्हें पकड़कर जेल में बंद कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि वे अब दादरी में बैठक करेंगे और आगामी आंदोलन को लेकर रणनीति बनाऐंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर के गौभक्तों व उनके आंदोलन से जुड़े लोगों को 11 अगस्त को चरखी दादरी में आपात बैठक में बुलाया गया है। उनका कहना है कि वे अपना आंदोलन तेज़ करेंगे।

राशन नहीं मिलने पर आजसू ने किया विरोध प्रदर्शन

नर्मदा बचाओ आंदोलन की प्रमुख मेधा पाटकर को अनशन स्थल से हटाया

छात्र की मौत पर कार्रवाई न होने से अभिभावकों ने अपनाया प्रदर्शन का रास्ता

 

Related News