आज है संकष्टी चतुर्थी व्रत, जानिए महत्व

हर महीने में एक संकष्टी चतुर्थी आती है और इस पर हर महिला व्रत करती है. ऐसे ही आज भी संकष्टी चतुर्थी है जिसे करने से हर संकट दूर होते हैं और भक्तों को मनोकामना पूरी होती है. इस दिन सभी भगवना गणेश का पूजन करते  हैं और चतुर्थी के व्रत का संकल्प लेते हैं. इतना ही नहीं, भगवान गणेश के लिए किया गया यह व्रत विद्या, बुद्धि, सुख-समृद्धि की दृष्टि से बहुत लाभदायक माना जाता है. आइये जानते हैं इसकी पूजा विधि.

रोज-रोज की किचकिच से परेशान है तो करें ये ख़ास उपाय

अगर आप भी इस व्रत को करना चाहते हैं तो  इस दिन सुबह जल्दी उठकर भगवान गणेश जी की पूजा करें और व्रत रखें. इस दिन जो ही व्रत रखता है उसे केवल कच्ची सब्जियां, फल, साबुदाना, मूंगफली एवं आलू खा सकता है. शाम के समय भगवान गणेश की पूजा करें और चन्द्र दर्शन के बाद व्रत कथा पढ़ी जाती है। इसके बाद ही संकष्टी चतुर्थी का व्रत पूर्ण होता है.

धनु, कुम्भ और मकर राशि के लोगों के लिए बहुत ख़ास है आज का दिन

चतुर्थी के दिन चंद्र दर्शन बहुत ही शुभ माना जाता है और चाँद देखने के बाद ही ये व्रत पूरा होता  है और जो भी इस व्रत को रखता है उसकी हर मनोकामना पूरी होती है. अगर आप नहीं करते इस व्रत को तो इसके महत्व जानने के बाद आप भी करने पर विवश हो जायेंगे.

यह भी पढ़ें...

जन्माष्टमी के दो दिन पहले किया जाता है ये खास व्रत

गुरुवार को करें उपाय, दूर होगी आर्थिक तंगी

 

Related News