ISSF वर्ल्ड कप में राजपूत ने जीता रजत

नई दिल्ली : आईएसएसएफशूटिंग वर्ल्डकप में जीतू राय को छोड़कर जहां अन्य भारतीय निशानेबाज फाइनल में पहुंचकर संघर्ष कर रहे थे वहीं संजीव राजपूत ने मंगलवार को 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में रजत पदक जीत लिया। राजपूत रियो में नहीं खेल सकेंगे क्योंकि भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने उनका अोलिंपिक कोटा बदल दिया था।

राजपूत का यह तीसरा वर्ल्डकप पदक है। उन्होंने इसी वर्ग में 2010 में चांगवोन में स्वर्ण पदक और उसी वर्ष सिडनी में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीता। राजपूत ने फाइनल में नीलिंग में 153.5 और प्रोन में 307.6 का स्कोर किया।

बता दे की इस स्पर्धा में क्रोएशिया के पीटर गोर्सा ने 457.5 अंकों के साथ स्वर्ण जीता जबकि कोरिया के हियोनजुन किम ने कांस्य पदक हासिल किया। 35 साल के संजीव ने क्वालीफाईंग में सातवां स्थान हासिल किया था। नीलिंग, प्रोन और स्टैंडिंग पोजीशन में संजीव ने कुल 1167 अंक हासिल किए थे।

Related News