राउत ने कहा गोवा में भ्रष्ट गठबंधन से बनाई अस्थायी सरकार

नई दिल्ली : लगता है शिव सेना के भाजपा से सम्बन्ध इतने तल्ख़ हो गए हैं कि यह जब तब प्रकट हो ही जाते हैं.राजनीतिक मजबूरी के तहत दो दल एक दूसरे को ढो रहे हैं.इसी क्रम में शिवसेना एक बार फिर बीजेपी पर गोवा और मणिपुर में बीजेपी के सरकार बनाने को लेकर निशाना साधा है. शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने कहा है कि गोवा में बीजेपी की अस्थायी और भ्रष्ट सरकार है.

बता दें कि संजय राउत ने कहा कि गोवा के लोगों ने बीजेपी को पूरी तरह से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि गोवा की जनता के जनादेश का अपमान करते हुए बीजेपी ने वहां गलत तरीके से सरकार बनाई है. इसलिए यह भ्रष्ट गठबंधन से बनाई गई अस्थायी सरकार है.

उल्लेखनीय है कि गत दिनों हुए विधानसभा चुनाव में गोवा में सत्ताधारी बीजेपी को 40 में सेसिर्फ 13 सीटें ही हासिल हुई थी, जबकि कांग्रेस के खाते में 17 सीटें आई थी.वहीं अन्य के खाते में 10 सीटें आई थी. लेकिन बीजेपी ने बहुमत के लिए जरुरी 21 विधायकों का दावा किया था और शक्ति परीक्षण में सूबे की मनोहर पर्रिकर सरकार ने 22 विधायकों का समर्थन हासिल कर लिया था.

यह भी पढ़ें

शिवसेना ने कहा जल्द बनेगा राम मंदिर!

यदि कोई अनैतिक पद लिखेगा तो कानूनी कार्रवाई करेंगे

 

Related News