संजय ने रणबीर पर कसा तंज

अभिनेता संजय दत्त जो की अभी फ़िलहाल अपनी फिल्मो के चलते आजकल व्यस्त है व जल्द ही हमे अभिनेता रणबीर कपूर संजू बाबा की बायोपिक में हमे नजर आने वाले है. अब एक बार फिर से संजय दत्त सुर्खियों में है. बता दे कि, संजय दत्त पर बनने वाली बायोपिक में एक्टर रणबीर कपूर उनका रोल प्ले करेंगे लेकिन शायद यह बात संजय दत्त का नागवार गुजर रही है तभी तो अभी हाल ही में एक पार्टी के दौरान संजू बाबा ने रणबीर पर तंज कसा.

दरअसल कुछ दिनों पहले ही संजय दत्त ने अपने घर एक पार्टी रखी जिसमें रणबीर के अलावा संजय दत्त पर बन रही बायोपिक के डायरेक्टर राजकुमार हीरानी और बाकी लोग भी मौजूद थे ऐसे में हमारे संजू बाबा तो ड्रिंक में फूल थे व उन्होंने कहा कि,' मैं तुम्हें लेकर एक फिल्म प्रोड्यूस करना चाहता हूं जिसका नाम होगा 'लडडू'.

इसके बाद हम इमरती, जलेबी और पेड़ा नाम से फिल्में बनाएंगे। हाल ही में मैंने 'बर्फी' देखी। तुम इस तरह की फिल्म कैसे कर सकते हो ? पता नहीं उन्होंने (राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा) तुम्हें मेरा रोल प्ले करने के लिए कैसे साइन कर लिया।'

अब शाहरुख़-अनुष्का की फिल्म में रणबीर का केमियो

 

Related News