इन दो बच्चों ने अब तक किये है 11 ऍप डेवलप

चेन्नई के दो बच्चों ने बहुत कम उम्र में खुद का बिजनेस शुरू कर दिया है. इन दोनों बच्चों की उम्र 12 साल और 14 साल है. इन दोनों ने ऍप डेवलप किया है और आज वे खुद उसके बॉस भी बन गए है. इन दोनों बच्चों को देश का 'बाल करोड़पति' बोलना गलत नहीं है. इन दोनों बच्चों ने मार्क जुकरबर्ग से भी मुलाकात की है. इन दोनों बच्चों के नाम श्रवण और संजय है. 14 साल के श्रवण कम्पनी के प्रेसिडेंट है और 12 साल के संजय कम्पनी के CEO है.

इन्होने अपनी कम्पनी को अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर पंजीकृत भी कराया है. इन दोनों ने मिलकर ‘गो डाइमेंशन्स’ ऍप का निर्माण किया है. ये दोनों जितने छोटे है उतने ही अच्छे ऍप का निर्माण किया है.

दोनों ने मिलकर अब तक कुल 11 ऍप का निर्माण कर दिया है. इनके ऍप को 35 हजार से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है. दोनों आईआईएम-बेंगलुरु में अपना प्रजेंटेशन भी दे चुके है.

Related News