फोर्ब्स की एशिया सूची में भारतीयों ने मारी बाजी...

न्यूयार्क : भारत की जानीमानी और मशहूर टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, इंडिया टीम के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और शानदार बैडमिंटन प्लेयर सायना नेहवाल एशिया के 30 वर्ष से कम आयु के ‘होनहार युवा नेताओं एवं उद्यमियों’ की फोर्ब्स की पहली लिस्ट में सम्मलित 50 से ज्यादा भारतीयों में टॉप पर रहे।

फोर्ब्स की ‘30 अंडर 30 एशिया’ लिस्ट में भारत, इंडोनेशिया, चीन, हांगकांग, सिंगापुर, जापान, पाकिस्तान, वियतनाम और आस्ट्रेलिया जैसे देशों के उन 300 युवा उद्यमियों एवं नेतृत्वकर्ताओं को सम्मलित किया जिन्होंने खास तरीके से अपने क्षेत्रों में अहम भूमिका निभाई है।    फोर्ब्स की पहली लिस्ट में 56 भारतीयों को शामिल किया गया है जिनमें कोहली, सानिया, सायना और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर शीर्ष पर है। 

Related News