सानिया-मार्टिना ने रच डाला यह कीर्तिमान

सिडनी : टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस ने जीत का सिलसिला कायम रखते हुए शुक्रवार को WTA एपिया इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया इसी के साथ उन्होंने इस सत्र में लगातार दूसरा खिताब अपने नाम किया है. इसके साथ ही दोनों ने लगातार 30 जीत दर्ज करने का नया कीर्तिमान भी रच डाला.

हालांकि सानिया और मार्टिना को कारोलिन गर्सिया और क्रिस्टीना मालडेनोविच पर 1-6, 7-5,10-5 से मुकाबला जितने में 1 घंटे 13 मिनट तक कड़ा संघर्ष करना पड़ा. दुनिया की नंबर एक टीम एक समय 1-6, 1-4 से पिछड़ चुकी थी लेकिन उन्होंने खुद को दबाव में नही आने दिया और जोरदार वापसी करते हुए स्कोर 5-5 से बराबरी पर ला दिया. इस उपलब्धि पर सानिया मिर्जा का कहना है की सकारात्मक सोच और कड़ी मेहनत की बदौलत ही यह ख़िताब जीता है.

बता दे की भारतीय स्टार सानिया और स्विटजरलैंड की हिंगिस का यह एक साथ में 11वां खिताब है. उन्होंने 2015 में नौ खिताब जीते थे जिनमें दो ग्रैंडस्लैम और साल का आखिरी डब्ल्यूटीए फिनाले भी शामिल है.

Related News