Australian Open: सानिया-मार्टिना फाइनल में पहुंची

मेलबोर्न : भारत की शानदार टेनिस खिलाडी सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस ने शानदार प्रदर्शन के दम पर और जर्मनी की जूलिया जार्जिस और चेक गणराज्य की कैरोलीना प्लिस्कोवा को बीते दिन यानि कि बुधवार को 6-1, 6-0 से करारी हार प्रदानकर आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया।

सानिया और हिंगिस की शीर्ष वरीय जोड़ी ने अब लगातार तीसरा ग्रैंडस्लेम खिताब हासिल करने में केवल एक कदम दूर रह गयी है। सानिया और हिंगिस ने सेमीफाइनल मुकाबले को पूरी तरह एकतरफा बनाते हुये 54 मिनट में शानदार जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने पहला सेट 26 मिनट में और दूसरा सेट 28 मिनट में निपटा दिया। सानिया और हिंगिस ने अपना अपराजेय क्रम अब लगातार 35 मैच पहुंचा दिया है।

सानिया और हिंगिस का अब खिताब के लिये सातवीं सीड चेक गणराज्य की आन्द्रिया लावाकोवा और लूसी रादेका से आमना सामना होगा। जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में चीन की यि फान जू और सेईसेई झेंग की 15 वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को 3-6, 6-3, 6-1 से हराया।

Related News