सानिया-स्ट्राइकोवा बनी टोरे पेन पैसीफिक ओपन चैंपियन

नई दिल्ली : भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार बारबरा स्ट्राइकोवा ने चाइना की चेन लियांग और झाओशुआ यांग की जोड़ी को सीधे सेटों में शिकस्त देकर महिला युगल में टोरे पेन पैसीफिक ओपन टेनिस का खिताब अपने नाम किया. 51 मिनट चले इस मुकाबले में सानिया और स्ट्राइकोवा की जोड़ी चाइना की जोड़ी को 6-1, 6-1 से हराया.

सानिया और स्ट्राइकोवा बतौर जोड़ी के रूप में अभी तक तीन टूर्नामेंट खेले है जिसमे उनका यह दूसरा ख़िताब है. बता दे की अमेरिकी ओपन में सानिया और स्ट्राइकोवा की जोड़ी क्वाटर फाइनल तक पहुची थी लेकिन क्वाटर फाइनल में इस जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद फिर से वापसी करते हुए सानिया और बारबरा स्ट्राइकोवा ने इस ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया.

टोरे पैन पैसीफिक ओपन के फाइनल में सानिया-स्ट्राइकोवा

सानिया का जहरीला ट्वीट, मच गया बवाल

सानिया ने पेस को बताया जहरीला इंसान

Related News