संग्राम ने 2 बार के विजेता लेजेंड को किया चित, हुए मालामाल

साउथ अफ्रीका : संग्राम सिंह डेथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर फाइट जीतने वाले देश के पहले प्रोफेशनल रेसलर बन गए हैं. संग्राम को इसके लिए करीब 50 लाख रुपए इनाम में मिलेंगे. संग्राम ने कॉमनवेल्थ हैवीवेट रेसलिंग चैम्पियनशिप में दो बार की विजेता कनाडा के जो लेजेंड को हराया है. मुकाबला 22 मिनट तक चला. वर्ल्ड रेसलिंग प्रोफेशनल्स (WWP) की यह फाइट साउथ अफ्रीका के पोर्ट एलिजाबेथ के नेल्सन मंडेला बे स्टेडियम में आयोजित की गई थी.

मुकाबले की शुरुआत में लेजेंड संग्राम पर हावी दिखे पर इसके बाद में संग्राम ने उसका डट के उकाबला किया और संग्राम ने लेजेंड को ऐसा पंच मारा कि उसकी नाक से खून निकल आया और वह अचेत हो गिर पड़ा.इस तरह की ये संग्राम की दूसरी फाइट थी.इससे पहले इस तरह की फाइट उन्होंने 2011 में की थी जिसमें उनका कंधा फ्रेक्चर हो गया था. इससे पहले संग्राम जोनी रेज बिग फाइव रेसलिंग (साउथ अफ्रीका) और ऑल इंडिया ओपन रेसलिंग चैम्पियनशिप (दिल्ली) में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं. गौरतलब है कि संग्राम सिंह सरवाइवर इंडिया, सच का सामना, बिग बॉस, नच बलिए जैसे रिएलिटी शो में हिस्सा ले चुके हैं.

Related News