SANDISK ने पेश की 1 टी.बी. की स्टोरेज वाली मेमोरी कार्ड

स्मार्टफोन की दुनिया में आम तोर पर अभी तक हमने ज्यादा से ज्यादा 32GB या 64GB मेमोरी के बारे में सुना था किन्तु हम आपको बता रहे है सैनडिस्क द्वारा पेश की गयी मेमोरी के बारे में जिसकी स्टोरेज क्षमता आपके लैपटॉप या पिसी से भी ज्यादा हो सकती है.

सैनडिस्क के नए एस.डी.एक्स.सी. कार्ड में 1 टी.बी. की स्टोरेज की पेशकश की गई है. जो अब तक का सबसे ज्यादा बड़ा मेमोरी कार्ड हो सकता है. यह मेमोरी कार्ड अभी सिर्फ प्रोटोटाइप है,

इसके बाजार में आने और कीमत के बारे में कोई खुलासा नही किया गया है, किन्तु इसे जल्दी ही बाजारों में पेश किया जा सकता है. वही इससे पहले 256GB और 512GB वाले मेमोरी कार्ड आ चुके है, जिसके बाद यह  1 टी.बी. की स्टोरेज वाला मेमोरी कार्ड पेश किया गया है.

Related News