महिलाओं के सैंडल से पता चलेगा उनके व्यक्तित्व का

एक ताजा शोध से पता चला है कि यदि आप महिलाओं के व्यक्तित्व और महत्वाकांक्षाओं के बारे में जानना चाहते है तो उनके सैंडल और एड़ियों पर एक नजर डाले. ऐसा करने से हम उस महिला के पास्ट, प्रेजेंट और व्यक्तित्व का अंदाजा लगा सकते है. 

उदाहरण के लिए एक महिला अगर ऊंची हील के जूते-सैंडल पहनती है तो यह समाज में रुतबा हासिल करने की गहरी मानवीय तीव्र इच्छा का ही प्रतीक है. इस रिचर्स में एक बात और नोटिस की गई कि यदि महिलाएं किसी आमिर इलाके में जाती है तो तो ऊंची हील पहनती हैं, जबकि किसी गरीब इलाके में जाने पर इस बात को नजरअंदाज कर देती है. 

इसके अलावा जो महिलायें अधिकतर नार्मल और सिंपल चप्पल पहनती है वो 'डाउन तू अर्थ' होती है. वहीँ स्टाइलिश और चमकदार सैंडल  पहनने वाली लड़कियां पार्टी लवर्स होती है. वहीँ एडवेंचर पसंद करने वाली लड़कियां जुटे पहनना पसंद करती है.

Related News