ब्लास्ट हुआ सैमसंग का एक और मोबाइल

नई दिल्ली : दिग्गज मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग की समस्याए कम होने का नाम नहीं ले रही है अभी कुछ दिन पहले सैमसंग नोट 7 ब्लास्ट हो गया था जिसकी वजह से सैमसंग को पूरी दुनिया में सभी देशो से नकारात्मक प्रतिक्रिया ही मिली थी और नोट 7 को वापस बुलाना पड़ा था. वही अब एक हैंडसेट में ब्लास्ट होने की जानकारी मिली है .

जानकारी के अनुसार विन्निपेग के रहने वाले 34 वर्षीया अमरजीत मान ने बताया कि ड्राइविंग करते समय उसने महसूस किया कि पॉकिट में रखा गैलेक्सी S7 गर्म हो रहा है जब उन्होंने इसे जेब से निकाला तो इसमें आग लग गयी और मान के हाथ जल गए इस समय उनकी कार कीखिड़की खुली हुई थी तो उन्होंने मोबाइल बाहर फेक दिया. और मन को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया.

मान ने यह स्मार्टफोन 6 महीने पहले खरीदा था। लेकिन उसमें ब्लास्ट होने से हाथ जल जाने के कारण वह काम करने में अस्मर्थ है. जिसके लिए डॉक्टर ने उसे चार सप्ताह के लिए आराम करने को कहा है। इसके लिए अब मान ने कंपनी के खिलाफ मुकदमा और मुआवजे की अपील की है.

 

अब यह वेबसाइट बताएगी की किस ATM में पैसे है

Related News