सैमसंग ने लांच किए नई तकनीक के साथ सस्ते फोन

मुंबई: भारत में लगातार तेजी से कई मोबाईल कंपनियां स्मार्टफोन लेकर पहुंची हैं। ऐसे में जहां इन मोबाईल हैंडसेट्स में हाईस्पीड इंटरनेट सुविधा, उच्चगुणवत्तायुक्त कैमरे, थिकनेस और वाईड स्क्रीन की सुविधा दी जा रही है वहीं इनकी कीमतें भी काफी कम कर ग्राहकों को लुभाया जा रहा है। हाल ही में कोरियन स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने ई सीरीज में अपने गैलेक्सी फोन्स के दाम बहुत कम कर दिए हैं। 
 
मिली जानकारी के अनुसार सेमसंग गैलेक्सी ई 5 द्वारा 19700 रूपए से घटाकर सैमसंग के दाम आॅनलाईन स्टोर पर करीब 17900 रूपए कर दिए गए हैं। दूसरी ओर सैमसंग गैलेक्सी ई 7 की कीमत करीब 23000 रूपए से कम होकर 20900 रूपए पर पहुंच चुकी है। 
यही नहीं खास बात यह भी है कि लांच के बाद कंपनी ने फोन के दाम काफी कम कर दिए थे। सैमसंग ने गैलेक्सी ई सीरीज़ के फोन में हाईब्रिड सिम की सुविधा दी। इसमें ड्यूअल सिम का स्लाॅट भी दिया गया। सैमसंग लगातार अपने हैंडसेट को कम कीमत में लांच करने की तैयारी कर रहा है।

Related News