सैमसंग ने लॉन्च किया नया फ्लिप फोन

सैमसंग मोबाइल फोन की Galaxy सीरीज में अब एक और नया फोन Galaxy Folder जुड़ चूका हैं. यह एक फ्लिप फोन है जिसे दक्षिण कोरियाई मार्केट में Launch किया गया. फ़िलहाल गैलेक्सी फोल्डर के अन्य किसी भी मार्केट में लांच कि कोई भी जानकारी अभी सामने नही आयी हैं. हैंडसेट को यूज़र्स अगले महीने से यूज़ कर सकते हैं. कुछ समय पहले LG Gental फ्लिप फोन लांच कर चूका हैं. सैमसंग ने भारतीय मार्केट में दो साल पहले गैलेक्सी गोल्डन फ्लिप फोन लॉन्च किया था. फोन के कुछ इम्पोर्टेन्ट फीचर्स:-

1) Touch Screen Display :- 3.8 इंच

2) Internal Memory :- 8 GB

3) Camera :- 8 MP and Front Camera :- 2 MP

4) Handset :- 1800 mAh

5) Wi-Fi , GPS/A -GPS ,3G , LTE and Bluetooth  

6) Price :- 16,350

फोन की इंटरनल मेमोरी को माइक्रो SD कार्ड कि मदद से बढ़ाया जा सकता हैं. बैकअप के बारे में कम्पनी ने कोई जानकारी नही दी हैं. इस नए गैजेट को गैलेक्सी गोल्डन फ्लिप का अपडेट वर्जन माना जा रहा हैं

Related News