सेल्फ़ी के लिए सैमसंग का नया डिवाइस

सेल्फ़ी का क्रेज लोगो में बढ़ता  ही जा रहा हैं. किसी भी खास मौके पर लोग सेल्फ़ी लेना नही भूलते हैं. ऐसे सेल्फ़ी लवर्स के लिए सैमसंग एक खास डिवाइस लाने वाला हैं. जो खास सेल्फ़ी के लिए बनाया गया हैं. यह कोई कैमरा या स्मार्टफोन नहीं हैं. मिली जानकारी के अनुसार सैमसंग बिजनेस की तरफ आने की तैयारी कर रही है जिसके लिए कंपनी एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. जिसका नाम  “Project Selfie Camera Drone” है.

पर इसकी जानकारी SamMobile की रिपोर्ट  में नहीं दी गयी. भले ही इसकी रिपोर्ट नहीं दी गयी पर सैमसंग अपने ड्रोन के साथ फोटोग्राफी पर अधिक ध्यान देगा.अब देखना यह हैं कि सैमसंग का सेल्फ़ी ड्रोन कितना लोकप्रिय होगा 

Related News