सैमसंग का यह शानदार गैलेक्सी टैबलेट हुआ लॉन्च

सैमसंग ने यूजर के लिए एक शानदार नया मिडरेंज गैलेक्सी टैबलेट मार्केट में लॉन्च किया है. खबर के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी टैब A 9.7 के साथ कंपनी कई ऑफर्स भी दे रही है। यूजर्स को OneDrive पर 2 साल के लिए 100GB फ्री स्टोरेज स्पेस दिया जा रहा है। इसके अलावा यह टैबलेट S पेन के साथ आता है। इसकी कीमत EUR 399 (लगभग 23,750 रुपए) है। इसकी एक और खास बात है कि यह कैलीग्राफी फीचर भी सपोर्ट करता है। अगर बात करे सैमसंग गैलेक्सी A 9.7 टैब के फीचर्स की तो इसमें 9.7 इंच का स्क्रीन दिया गया है। 

गैलेक्सी टैब A 9.7 (1024*768 पिक्सल) रेजोल्यूशन क्वालिटी को सपोर्ट करता है। इस टैब की सबसे बड़ी कमी है कि यह सिर्फ Wi-Fi सपोर्ट करता है। वहीं, टैब A 4G नेटवर्क सपोर्ट करता है। यह एंड्रॉइड के 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। सैमसंग गैलेक्सी टैब A 9.7 के नाम से कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। व यूजर्स इस शानदार टैबलेट को अपने रिटेल स्टोर्स से भी खरीद सकते है।

Related News