Samsung ने लॉन्च किया Galaxy J2

सैमसंग गैलेक्सी की फैमिली मे एक और सदस्य जुड़ गया है अभी अभी सैमसंग इंडिया इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ने Samsung Galaxy J2 लॉन्‍च किया है इसके साथ ही सैमसंग ने अब अपने 4G LTE स्‍मार्टफोंस के पोर्टफोलियो को बढ़ाया है जिससे ग्राहक को फास्ट इन्टरनेट की सुविधा भी मिलेगी क्योंकि इसमे QSD सुपर एमोल्‍ड स्‍क्रीन, पावरफुल 1.3 गीगाहर्ट्ज क्‍वाड कोर प्रोसेसर इनबिल्ट है।

सैमसंग इंडिया के डायरेक्‍टर मनु शर्मा ने कहा, Samsung Galaxy J2 कंज्‍यूमर्स के लिए बेहतर कीमत पर आया 4G हैंडसेट है जो पहली बार डाटा सेविंग मोड के साथ आया है। सैमसंग की ओर से आने वाला यह पहला फोन है जिसमें नया डाटा सेविंग फैसिलिटी दिया गया है। उन्‍होंने आगे कहा, ‘ हमने महसूस किया की भारत 4G के लिए तैयार है।‘ शर्मा के अनुसार भविष्‍य के सभी बजट स्‍मार्टफोन हैंडसेट्स में UDS होगा।

Related News