साबुन से लेकर पट्टी तक के सैंपल मानक स्तर पर सही नहीं मिले

आगरा: खाने तक तो बात ठीक थी लेकिन अब आपका नहाना भी मिलावट से मुक्त नहीं है. मैगी, दूध के बाद अब डेटॉल साबुन और उपचार स्ट्रिप्स के सैंपल भी फ़ैल हो गए है. आगरा से लिए गए दवाओं के सैंपल गवर्नमेंट लैब लखनऊ में अमानक स्तर पर मिले है. स्थानीय औषधि विभाग निर्माता दवा कंपनी और विक्रेता फर्म को इस मामले में नोटिस देने के पश्चात मुकदमा दर्ज किया जावेगा. वहीं, अधोमानक दवाएं मिलने पर आगरा की दवा निर्माता कंपनी बिट्ठल फार्मा ने लाइसेंस सरेंडर कर दिया. कंपनी ने अपनी फैक्ट्री पर ताला भी डाल दिया है.

औषधि विभाग ने लखनऊ की टीम के सहयोग से बीते साल सितंबर से लेकर इस साल जनवरी तक डेटॉल साबुन, सफेद पट्टी, दर्द की दवाएं, एंटीबॉयोटिक अन्य सैंपल जांच के लिए थे. इन सभी सैम्पल को जांच  के लिए गवर्नमेंट लैब लखनऊ भेजा गया.

लैब ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमे, 11 दवाएं अधोमानक मिली हैं, इन दवाओं में साल्ट की मात्रा काम मिली है. सिकंदरा स्थित बिट्ठल फार्मा की एंटीबायोटिक टैबलेट इनफेरिज ओजेड के भी सैंपल मानक स्तर पर खरे नहीं उतरे है.  वहीं, कॉटन, एंटीबायोटिकसहित 30 दवाएं मिस ब्रांड मिली हैं. इन दवाओं की लेबलिंग भी ड्रग एक्ट के अनुसार नहीं प्राप्त हुई है.

रमेश चंद्र, औषधि निरीक्षक ने  बताया " डेटॉल साबुन सहित 11 दवाओं के सैंपल सही नहीं पाये गए है , दवाएं अमानक मिली हैं. आगरा की दवा निर्माता कंपनी बिट्ठल फार्मा ने दवा के सैंपल फेल होने पर लाइसेंस सरेंडर कर दिया है और फैक्ट्री बंद पर ताला मार दिया.  इन सभी को  नोटिस देने के पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी."

ये उत्पाद मिले अमानक 

डेटॉल सोप (निर्माता कंपनी रैकेट बेंकिसर, गुजरात) तपन मेडिकल स्टोर चाहर मार्केट बाग फरजाना. रॉलिगॉज (सफेद पट्टी, निर्माता कंपनी एओवा वीविंग फैक्ट्री मुरादाबाद). - एसएन मेडिकल स्टोर मोती कटरा. टिंचर - संतोष कुमार, वाल्मीकि बस्ती लोहामंडी. नीलेश सोप (कॉस्मेटिक सोप ) आदित्य मेडिकल स्टोर हींग की मंडी. टैबलेट निमुनैक (टोरक्यू फार्मास्यूटिकल हिमाचल प्रदेश). रमेश एंड संस महल मार्केट कोतवाली. इंजेक्शन कैल्विट 12 ( निर्माता कंपनी मर्क लैब). बिन्नी ड्रग हाउस फव्वारा. कैप्सूल ओमीपिक (निर्माता कंपनी फ्रांसिस रेमेडीज देहरादून). मित्तल मेडिकल स्टोर कोतवाली. टैबलेट इनफेरिज ओजेड (निर्माता कंपनी बिट्ठल फार्मेस्यूटिकल इंडस्ट्रियल एरिया सिकंदरा) वेटनरी इंजेक्शन काल्मेट (निर्माता कंपनी एसबीपी लाइफ साइंस देहरादून)। - मेट्रो फार्मा मीनाक्षी कॉम्प्लेक्स बेलनगंज.

ये है मिस ब्रांड दवाएं मेट्रोजिल टैबलेट- ओमेगा बायोटेक, रुड़की, ब्रूफेन टैबलेट- जैक्सन फार्मा, अमृतसर, कॉटन- श्री इंडिया फार्मास्युटिकल पंचशील नगर.

Related News