सपा के 4 MLC ने विधान परिषद की सदस्यता ग्रहण की

लखनऊ : यूपी में बुधवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मौजूदगी में विधानभवन में सुबह 11 बजे विधान परिषद के लिए मनोनीत चार सदस्यों (एमएलसी) ने बुधवार को विधान परिषद के सदस्य के रूप में शपथ ली। विधान परिषद अध्यक्ष गणेश शंकर पांडेय ने इन सदस्यों को शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण करने वाले सदस्यों में एसआरएस यादव, लीलावती कुशवाहा, रामवृक्ष यादव और लालू यादव के समधी जीतेंद्र यादव का नाम शामिल है। उल्लेखनीय है कि विधान परिषद में बीते 25 मई से MLC की 9 सीटें खाली हैं।

सपा के कोटे से विधानपरिषद में 9 सदस्य चुने जाने थे, लेकिन राज्यपाल ने राज्य सरकार द्वारा भेजे गए MLC के नौ नामों की सूची में से पांच नामों को वापस लौटा दिया था और सिर्फ चार पर अपनी सहमति जताई थी। MLC पद की शपथ लेने के बाद लीलावती कुशवाहा और जीतेन्द्र यादव ने कहा कि हम लोग सपा के आभारी हैं, जिसने MLC पद के लिए हमारा चुनाव किया। उन्होंने कहा कि सपा सरकार के कार्यकाल को अभी डेढ़ साल बाकी हैं, ऐसे में हमारी कोशिश है कि हम सपा के फायदे के लिए ज्यादा से ज्यादा काम करें व इस दौरान हम लोगो की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

Related News