झुर्रियां न पड़े इसलिए पानी में मिलाये साल्ट

नहाने के तरीके से भी स्किन की देखभाल होती है, यदि सही तरीके से न नहाया जाए तो स्किन को नुकसान भी हो जाता है. नहाने के तरीको में बदलाव कर ग्लोइंग स्किन आप पा सकते है. स्किन के लिए एप्सम सॉल्ट बेहद फायदेमंद होता है. यदि आपके पास एप्सम सॉल्ट नहीं है तो समुद्री नमक का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

एक या दो बड़े चम्मच समुद्री नमक का भी इस्तेमाल कर सकते है. इसे पानी में डाल कर इस पानी से नहाएं. नहाने के लिए हमेशा अच्छी क्वालिटी और अनरिफाइंड समुद्री नमक का इस्तेमाल करे. नहाने के लिए पानी हमेशा साफ ही ले. समुद्री नमक में प्राकृतिक रूप से शरीर से विषैले पदार्थो को बाहर निकालने की क्षमता होती है.

इससे नहाने के बाद एक दम ऊर्जा से भर जाएगे. इसमें मौजूद कई मिनरल्स और पोषक तत्व होते है जो स्किन को फ्रेश बनाए रखते है. मैग्नीशियम, कैल्शियम, सोडियम जैसे कई मिनरल्स स्किन के रोम छिद्रो में प्रवेश कर स्किन की सतह को साफ करते है.

ये भी पढ़े 

ये टिप्स बचाएंगे आपके बालो को धुप की तेज किरणों से

घर में दूर करे कोहनियों का कालापन

स्किन को झुर्रियों से बचाती है ये चीजे

 

Related News