नमक के भाव 200 और शकर पहुंच गई 400 पर

जयपुर :  राजस्थान की राजधानी जयपुर में नमक के भाव 200 रूपये किलो और शकर के दाम 400 रूपये किलो पर पहुंच गये है। हुआ होगा न आपको भी आश्चर्य शकर, नमक के इतने अधिक बढ़े हुये भाव को सुनकर। दरअसल यह सब अफवाह है और जयपुर के भी नागरिक भी इस अफवाह के चक्कर में आकर किराने की दुकानों तक पहुंच गये। लेकिन जब असलियत सामने आई तो नागरिकों ने राहत की सांस ली।

मोदी सरकार ने जब से पांच सौ और एक हजार रूपये के नोटों को चलन से बंद क्या किया, बाजारों में अफवाहों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। किसी ने शकर, नमक की कीमतों में बढ़ोतरी होने की अफवाह फैला दी तो किसी ने सोना सस्ता होने की अफवाहों से बाजार को गर्म कर दिया। बताया गया है कि शुक्रवार की शाम लोगों ने नमक के भाव 200 रूपये किलो तथा शकर के दाम 400 से 600 रूपये प्रति किलो तक पहुंचने की बात सुनी थी। रही सही कसर सोशल मीडिया ने पूरी कर दी। बस इसके बाद लोग घबराते हुये दुकानों पर तो पहुंचे ही वहीं अखबारों के दफ्तरों से भी जानकारी ली गई।

अफवाहों पर विराम लगाने के लिये प्रशासन को आगे आना पड़ गया है, जबकि व्यापारियों ने भी किसी तरह के भाव बढने से साफ इनकार कर दिया।

चीनी मिलों पर स्टॉक सीमा लागू, त्योहारों पर नहीं

Related News