सलमान के घर पर अभिषेक का आगमन......

बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सुल्तान' में खासा व्यस्त हैं। बल्कि इसके साथ ही साथ आजकल सलमान खान अपनी कथित गर्लफ्रेंड और रोमानियन मॉडल-एक्ट्रेस लूलिया वंतूर में भी क्वालिटी टाइम बिताने में मशगूल है. मीडिया में खबरों के मुताबिक सलमान- लूलिया की शादी को लेकर जो अफवाहे चल रही है कि वह इस साल दिसंबर में शादी करने वाले हैं। 

अभी पूर्व में ही हमे सलमान की गर्लफ्रेंड लुलिया वंतूर के पूर्व की शादी के कुछ फोटोग्राफ्स भी देखने को मिले थे. अभी देखने में आया है कि अभिनेता सलमान ने अपनी गर्लफ्रेंड लूलिया वेंतूर को इंडस्ट्री के लोगों से भी मिलवाया था। एक खबरी ने बताया है कि जब यह सभी प्रीति जिंटा की पार्टी में शरीक हुए थे तो उसके बाद यह तीनों ही सलमान खान के बांद्रा स्थित फ्लैट पर चले गए।

अभिषेक और शाहरुख गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे। यहां सुबह 6 बजे तक तीनों में बातचीत होती रही।' आपको बता दें कि यहां ये केवल तीन लोग ही मौजूद नहीं थे। सूत्र ने बताया 'यहां सलमान के परिजन, लूलिया, प्रीति जिंटा और उनके पति गुडइनफ भी मौजूद थे।'  

Related News