सिंधु संग अपनी तस्वीर खिंचवाकर सलमान का सीना हुआ 56 इंची चोड़ा....

पीवी सिंधू के रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल के जीत की खुशी पूरा देश मना रहा है. सिंधू के इतिहास रचने पर उन्हें देश भर से बधाई मिल रही है. हालांकि, 21 साल की सिंधू भारत की ओर से सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली एथलीट बन गई हैं.

इस मैच को ना केवल स्पोर्ट्स फैन बल्कि देश भर के जानेमाने पॉलिटिशियन और बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोग भी देख रहे थे. बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने भी पूरा मैच अपनी माँ के साथ बैठ कर देखा और खूब एन्जॉय किया था. 

सलमान खान जो इस मैच को अपनी माँ के साथ देख रहें थे उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा की ‘मैंने भी अपनी माँ के साथ पीवी सिंधु का मैच देखा, मैंने अपनी माँ से कहा कि मेरी भी सिंधू के साथ फोटो है, मुझे उनपर गर्व है.’ 

Related News