दिखेगी सलमान और फवाद की जुगलबंदी

बॉलीवुड के दबंग अभिनेता के तो करोडो फेन्स है लेकिन पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान ने भी बॉलीवुड में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग कर ली है. ऐसे में फवाद का सलमान खान के साथ फिल्म करना तो काफी रोमांचक होगा. जी हाँ कुछ इस ही रोमांचक नजारा देखने को मिल सकता है आने वाले सालो में जब अभिनेता सलमान खान के साथ नजर आएंगे पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान. इस बात की पुष्टि फिल्म निर्देशक नितिन कक्कड़ ने की है. नितिन ने कहा है कि फवाद अगले साल हमारे साथ फिल्म कि शूटिंग शुरू करेंगे.

फिल्म में सलमान खान को पहले ही साइन किया जा चूका है. फिलहाल फिल्म की अभिनेत्री का चयन होना बाकी है. आपको बता दे कि फ़िलहाल सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म ट्यूबलाइट की शूटिंग के लिए मनाली में है. वही फवाद खान फ़िलहाल अपने दूसरे प्रोजेक्ट में बीजी है.

दो साल पहले हॉट सनी ने फिल्म में किया था कुछ ऐसा

Video: किम थी भली चंगी, फिर क्यों हो गई नंगी

Related News