माँ-बहन हाथ धोकर मेरे पीछे पड़ी....

बॉलीवुड दबंग सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म सुल्तान ने तहलका मचा रखा है। तथा सुल्तान अभी भी कमाई के नए नए रिकार्ड बना रही है. अब वैसे भी सलमान खान सुल्तान के बाद अब अपनी अगली फिल्म पर अपना ध्यान आकर्षित कर रहे है व अब सल्लू भाई के विषय में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि सलमान ने अपनी शादी की तारीख का एलान कर दिया है.

सालों से अपने 'अकेले' होने, और शादी के इरादों को लेकर किए जा रहे सवालों से कन्नी काटते रहे सलमान खान उस समय दुविधा में पड़ गए, जब रविवार को भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ने यही सवाल उनसे कर डाला... दरअसल, सानिया मिर्ज़ा ने यह सवाल सलमान खान से तब पूछा, जब वह सानिया की आत्मकथा 'एस अगेन्स्ट ऑड्स' के विमोचन समारोह में शिरकत कर रहे थे.

खबर के अनुसार अभिनेता सलमान खान ने कहा, हां... 18 नवंबर... यह 18 नवंबर कुछ 20-25 नवंबर से चल रहा है... लेकिन पता नहीं, कौन-से साल में होगा... लेकिन होगा...सलमान ने इस बात का खुलासा भी किया कि शादी करने के लिए उनपर काफी प्रेशर डाला जा रहा है। बकौल सलमान- आपको नहीं पता मुझ पर कितना प्रेशर आता है। मेरी मां और बहन शादी करवाने के पीछे पड़ी हुई हैं.

Related News