अब इनसे बढ़ी सलमान की नजदीकियां

बॉलीवुड के सुल्तान यानि दबंग अभिनेता सलमान खान जिनकी हालिया सफलतम फिल्म सुल्तान बॉक्स ऑफिस पर अपना जबरदस्त  धमाल मचा चुकी है. अभी वैसे भी देखा जाए तो अभिनेता सलमान खान अपनी आगामी फिल्म ट्यूबलाइट में व्यस्त है। व अब सुनने में आया है कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान की शादी की खबरों के बीच उनकी कथित गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर रोमानिया वापस चली गई हैं.

सलमान और यूलिया के सीक्रेट रिलेशनशि‍प की ताजा अपडेट की बात करें तो यूलिया व सलमान खान की शादी की खबरे भी काफी सुर्खियों में है. व अब इन दोनों का भी ब्रेकअप हो गया है तो फिर सलमान किसके साथ है. सूत्रों की मानें तो रोमानियाई गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर से सलमान की दूरियां बढ़ रही हैं, ऐसे में वो कमी एमी जैक्सन पूरी कर रही हैं.

यह भी पता चला है कि, रोबोट के सीक्वल ‘2.0' के फर्स्ट लुक लॉन्च में सलमान की सरप्राइज विजिट की वजह रजनीकांत के प्रति उनके लगाव को बताया जा रहा था लेकिन अब खबरे आ रही है कि वह सिर्फ और सिर्फ एमी के खातिर वहाँ पर हमे नजर आए थे.    

'कैदी नं. 150' की यूरोप में शूटिंग पूरी

Related News