दुआएँ कुबूल, सलमान जमानत पर रिहा

20 साल पुराने काले हिरण के शिकार के मामले में जोधपुर की अदालत में जज रविन्द्र कुमार जोशी ने आख़िरकार सलमान खान की जमानत पर फैसला देते हुए उन्हें जमानत पर रिहा करने की बात कही. आज जोधपुर कोर्ट से  बॉलीवुड के भाईजान को राहत मिली. जज ने सुबह सुनवाई और बहस के पुरे हो जाने के बाद दो बजे बाद फैसला सुनाने को कहा था जिसके बाद जज ने उनकी जमानत मंजूर करने का फैसला लिया.  कल जोधपुर सेशन कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया था. उम्मीद जताई जा रही थी कि शनिवार सुबह 10.30 बजे सलमान खान की जमानत पर फैसला उनके पक्ष में आएगा, मगर देर रात हुए एक बड़े फेरबदल से स्थिति काफी अस्पष्ट हो गई थी .

देर रात सलमान की जमानत याचिका पर सुनवाई करने वाले जज रविन्द्र कुमार जोशी समेत 87 अन्य जजों का ट्रांसफर कर दिया गया है. ऐसे में आशंका जताई जा रही थी कि शनिवार यानी आज भी सलमान की जमानत पर फैसला नहीं हो पाएगा. अगर ऐसा होता है तो सलमान को दो और रातें जेल में बितानी पड़ सकती थी. बता दें कि अक्टूबर 1998 में दो काले हिरणों का शिकार करने के मामले में जोधपुर की एक अदालत ने गुरुवार को सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई थी.

अदालत ने सलमान पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था. इसके बाद सलमान खान को जोधपुर सेंट्रल जेल में ले जाया गया. सलमान दो रात जेल में बिता चुके हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार सलमान का परिवार भी जोधपुर पहुंच चुका है. उनकी बहनें अलविरा और अर्पिता पहले से ही जोधपुर में मौजूद हैं. इस फैसले पर मुंबई बॉलीवुड के साथ साथ समूचे देश की नज़र थी. 

सलमान की रिहाई पर ख़ुशी से भरी शायरियां

बुक कीजिये नई जनरेशन होंडा अमेज

भारतीय सेना का नया सिपाही बनी टाटा सफारी स्टॉर्म

 

Related News