सिर चढ़कर बोल रहा Royal Enfield का खुमार

नई दिल्ली : रॉयल एनफील्ड की दीवानगी लोगों में बढ़ती ही जा रही है और इसी दीवानगी के चलते रॉयल एनफील्ड की बिक्री में भी लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. जी हाँ, आपको यह बात बता दे कि रॉयल एनफील्ड आयशर मोटर्स की दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी है और इस कंपनी ने सितम्बर माह में कुल 44491 वाहनों की बिक्री की है, जिसके साथ ही बिक्री में जो इजाफा हुआ है वह कंपनी के पिछले वर्ष की तुलना में 58.78 प्रतिशत अधिक है.

गौरतलब है कि पिछले वर्ष सितम्बर में रॉयल एनफील्ड की बिक्री 28020 वाहन थी. यह जानकारी भी सामने आई है कि घरेलु बाजार में पिछले वर्ष सितम्बर में जहाँ 27540 वाहनों की बिक्री हुई थी, वहीं इस वर्ष यह संख्या 58.82 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 43741 पर पहुँच गई है. इसके साथ यह भी बता दे कि जहाँ पिछले वर्ष 480 वाहन निर्यात किए थे, वहीँ इस वर्ष यह संख्या बढ़कर 750 हो गई है.

Related News