लगातार कम हो रही है स्विफ्ट की लोकप्रियता

कार निर्माता कम्पनी मारुति‍ सुजुकी इंडि‍या की सबसे अधिक लोकप्रिय कार स्‍विफ्ट ने बाजार में बहुत नाम कमाया है. लेकिन अब यह बात सामने आ रही है कि इसकी डिमांड में भी बाजार में गिरावट आना शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि स्विफ्ट की सेल्स में अब लगातार कमी आना शुरू हो गई है.

यहाँ तक की बाजार की एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बीते एक साल के दौरान हर महीने में स्‍वि‍फ्ट की सेल्‍स में लगातार गि‍रावट नजर आई है. बता दे कि जहाँ स्‍वि‍फ्ट की औसत मासि‍क सेल्‍स 17 हजार यूनि‍ट्स देखने को मिल रही थी, तो वहीँ अब बीते 4 से 5 महीनो से बिक्री का यह आंकड़ा 13 से 14 हजार यूनि‍ट्स पर पहुँच गया है.

बता दे कि कम्पनी ने मार्च 2016 में 14,524 स्वि‍फ्ट बेची थीं जबकि‍ मार्च 2015 में यह आंकड़ा 16,722 यूनि‍ट्स पर देखने को मिला था. इस दौरान स्विफ्ट की सेल्स में 13 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. जबकि साथ ही यह भी बता दे कि नवंबर 2015 के दौरान स्‍वि‍फ्ट की बिक्री में 34 फीसदी की गिरावट नजर आई थी.

Related News