वर्ल्ड रैंक में साक्षी मलिक पहुँची चौथे स्थान पर

नई दिल्ली : रियो ओलंपिक में निराशा के बीच भारत को कांस्य पदक दिलाने वाली पहलवान साक्षी मलिक युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के 58 किग्रा. वर्ग में चौथें स्थान पर आ गयी हैं.

भारत को राहत दिलाते हुए साक्षी ने भारत को जहाँ ब्रोंज़ मैडल दिलाया वहीँ उन्होंने इतिहास बनाते हुए अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग भी हासिल की. साक्षी के पूरे करियर की सबसे बेहतर रैंकिंग है. 48 किग्रा. वर्ग में भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट चोट के कारण क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गयी थी लेकिन उन्हें भी वर्ल्ड रेंक में 2 स्थानों का फायदा मिला है और अब वह 11वें स्थान पर पहुच गयी हैं.

जबकि पुरुष वर्ग में टॉप 20 में संदीप तोमर और बजरंग पूनिया ने स्थान बनाया है. 15वें स्थान पर भारतीय पहलवान संदीप जो कि 57 किग्रा वर्ग के हैं और 61 किग्रा वर्ग के पहलवान बजरंग वर्ल्ड रैंकिंग में 18वें पायदान पर हैं.

9 साल की लाइब्रेरियन बनी नीति आयोग की 'थॉट लीडर'

Related News