साकेत को मिली चेन्नई ओपन में वाइल्ड कार्ड एंट्री

2 जनवरी से खेले जाने वाले चेन्नई ओपन में भारत के साकेत मायनेनी और नॉर्वे के कैस्पर रुड को वाइल्ड कार्ड एंट्री दी गयी है। इस टूर्नामेंट में कई टेनिस सितारे अपने खेल का जौहर दिखाते हुए नज़र आएंगे। अभी तक 21 खिलाड़ियों के खेलने की पुष्टि हो चुकी है जिसमे वर्ल्ड रैंकिंग में सिक्स्थ प्लेस पर काबिज मारिनसिलिच का भी नाम है.

दो जनवरी से शुरू हो रही प्रतियोगिता में चार अन्य खिलाडि़यों के पास क्वालीफाइंग राउंड के जरिये जगह बनाने का मौका है। भारत की वाइल्ड कार्ड एंट्री साकेत मौजूदा विश्व रैंकिंग में 194वे स्थान पर है और इस समय भारत के टॉप सिंगल मेल प्लेयर हैं. उन्होंने एशियन गेम्स मिक्स्ड डबल्स जीत है और पुरुष सिंगल्स के रनर अप हैं।

नॉर्वे के रूड ने भी इस साल की शुरुआत विश्व नंबर एक जूनियर खिलाड़ी के तौर पर की थी, लेकिन सीनियर टेनिस में भी उनका भविष्य काफी उज्जवल नजर आ रहा है और वो कई खिलाड़ियों के लिए एक चुनौती साबित होंगे।अब तक उन्होंने चार फाइनल में जगह बनाई है और एक में जीत हासिल की है। गौरतलब है कि चेन्नई ओपन काफी प्रतिष्ठित टूर्नामेंट हैं कई वर्षों से इसमें आला दर्जे के खिलाड़ी खेलते आये है. 

हाॅकी: भारत की झोली में आया कांस्य पदक

हार्दिक पंड्या अनफिट, चोट के कारण हुए टीम से बाहर

Related News